जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर संविधान में लागू करे सरकार:
तरून शुक्लअहिप व राबद ने मड़ियाहूं में किया अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम
मड़ियाहूं, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में कृष्ण दत्त दुबे अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद के नेतृत्व में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन स्थानीय क्षेत्र के कान्हवंशीपुर, ग्रामसभा अहिरौली, इटाएं में किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित तरून शुक्ल प्रान्त महामंत्री अहिप काशी प्रान्त ने कहा कि आज देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर संविधान में लागू करे। घुसपैठियों को बाहर करे। एनआरसी, एक देश एक कानून बनाये और कृषि पर विशेष ध्यान दे। आज के 21वीं सदी में उपजाऊ भूमि को भी लोग रिहायशी मकान या अन्य उपक्रम लगाने एवं बनाने में लगे हैं। देश के किसान को हम अपना अन्नदाता का नाम देकर उन्हें सम्मानित करते है परंतु बढ़ती आबादी को देखते हुए अब किसानों की कृषि भूमि कम होती जा रही है। आने वाले समय में भोजन के लाले पड़ सकते हैं। रोटी की महामारी फैल सकती है, इसलिए डा. प्रवीण भाई तोगड़िया अध्यक्ष/संस्थापक के नेतृत्व में तकनीकी खेती करने और किसानों के मेहनत से उपजे अनाज का सही मुआवजा मिले और किसानों की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाय जिससे मेरे देश का किसान गरीबी रेखा में न आने पाये।इस अवसर पर संतोष दुबे प्रांतीय उपाध्यक्ष अहिप, डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद के अलावा शिव सागर दुबे, सुशील पटेल, योगेश गुप्ता, प्रभाकर शर्मा, अजय गुप्ता, संदीप दुबे, रमेश चन्द्र यादव, शीतला गौतम, अंकित पटेल, बबऊ सिंह, रमाकांत दुबे, विशाल, कौशल दुबे, हितेश, अम्बेश, मनीष, भुवनेश्वर, राम जियावन, सत्यम, उमानाथ, राजेश पाण्डेय, अनिल दुबे, अखिलेश सरोज, मनोज सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।