पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी गिरफ्तार
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा पुलिस ने गुरुवार को पॉक्सो ऐक्ट के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के मंगरेसर गांव निवासी युवक विवेक कुमार के खिलाफ नाबालिक किशोरी को भगाने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के पिता गौतम को भी साजिश का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सुबह जरिये मुखबीर की सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने आरोपी विवेक व गौतम को मई मोड़ नौपेड़वा से गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए पॉक्सो ऐक्ट में चालान भेज दिया।