Up: लेडी कांस्टेबल ने बताया अपना दर्द , बोली- ‘थानेदार नाइट ड्यूटी लगाकार….’ अफसर रह गए सन्न
कानपुर: 25 लाख का सोना हड़पने के मामले मे सस्पेंड होकर हाल ही में बहाल हुए कानपुर के रेलबाजार थाना के थानेदार रहे दरोगा विजय दर्शन पर रेलबाजार थाना में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है की महिला सिपाही की हर दिन नाईट ड्यूटी लगाकर उसका सेक्सुवल हैरेसमेंट कर रहे थे। *फिलहाल जांच कमेटी बन गई है। 15 दिन बाद आरोपी दरोगा के बयान होने की बात कही गई है*