अनन्या साहू ने विद्यालय व परिवार का बढ़ाया मानप्रबन्धक, प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार ने दी बधाई
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परिणाम घोषित हो गया। घोषणा के अनुसार नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्रा बहन अनन्या साहू ने हाईस्कूल में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनन्या ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे परिवार का नाम रोशन किया। इस पर विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण करके अनन्या का स्वागत करते हुये बधाई दिया। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय सहित पूरा विद्यालय परिवार ने अनन्या को बधाई दिया