आरके महाविद्यालय के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनटाप—10 में एकता गौतम को मिला 88 फीसदी अंक
शाहगंज, जौनपुर। स्थनीय क्षेत्र के बीबीगंज अन्तर्गत आरके महाविद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सौ फीसदी रिजल्ट के साथ रोशनी मौर्य 83.60, पूनम 85.10 ने स्कूल में टाप किया। वहीं रानी शर्मा 84.20, आस्था यादव 84.10 फिसदी, शुभम पाल 83, सूरज 83.12 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इसको लेकर विद्यालय व परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।