यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने साथियों को दी बधाई
, बहराइच। यूनाईटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की नवगठित नानपारा इकाई की एक बैठक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मान्यताप्राप्त पत्रकार सुहेल यूसुफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें पत्रकारिता से जुड़ी विभिन्न बातों पर गहनता से चर्चा हुई तथा संगठन के सदस्यों को उनके आई0डी0 कार्ड वितरित किये गये साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी।जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन के सदस्य ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। तहसील अध्यक्ष नानपारा सरफराज सिद्दीकी ने भी पत्रकारों के हित की बात करते हुए कहा कि यह संगठन नही एक परिवार है और हम सभी एकता का परचम लहराते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तथा एक दूसरे का साथ दे।महासचिव प्रचार प्रसार अतहर अली अज्जन ने कहा कि पत्रकारों पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो हम लोग एक एकजुट होकर उसका सामना करेंगे। पत्रकारिता समाज का चौथा स्तम्भ है और कोई ऐसा कार्य न करे जिससे पत्रकारों की छवि धूमिल हो। इस दौरान शहाबुद्दीन खान कोषाध्यक्ष, मो0 इरशाद अहमद ज्वाइंट सेक्रेटरी, भूपेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।