29 जून को रहेगी बकरीद की छुट्टी: जिला जज
*जौनपुर।* जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने बताया कि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर का प्रस्ताव 26 जून को इस आशय से प्राप्त हुआ है कि वर्ष 2023 में उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्गत अवकाश तालिका वर्ष 2023 में ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार हेतु 30 जून को अवकाश घोषित किया गया है जबकि चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार 29 जून को पड़ रहा है, इसलिए 30 जून के स्थान पर 29 जून को अवकाश हो।इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासकीय (ई-11) अनुभाग द्वारा पारित आदेश 24 जून से उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ में 30 जून को ईद उल जुहा (बकरीद) पर घोषित अवकाश के स्थान पर 29 जून को अवकाश घोषित किया जा चुका है।ऐसे में उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश 24 जून एवं दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव/सुझाव को दृष्टिगत रखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालय में ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर 30 जून को घोषित अवकाश को चन्द्र दर्शन के अनुसार परिवर्तित करते हुए न्यायिक अधिष्ठान के ग्राम न्यायालयों सहित सभी न्यायालयों में 29 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर अवकाश घोषित किया जाता है।