नौपेड़वा सहकारी संघ चुनाव में अंकित यादव निर्विरोध चुने गए सभापति
भाजपा की तरफ से दाखिल ही नही हो सका नामांकन
नौपेड़वा(जौनपुर) साधन सहकारी संघ नौपेड़वा में गुरुवार को जबरजस्त गहमा-गहमी एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच अंकित यादव पुत्र महेन्द्र कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य को निर्विरोध सभापति (अध्यक्ष) चुना गया। दोपहर बाद चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।चुनाव अधिकारी डीडीओ विजय कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सभापति के लिए मात्र अंकित यादव व उप सभापति के लिए रामसूरत चौहान ने नामांकन किया। उधर तय समय अवधि बीत जाने के बाद भी भाजपा की तरफ से कोई भी सदस्य नामांकन पत्र भी खरीदने कोई नही पहुँचा जबकि इसे पूर्व सदस्य चुनाव में जनपद के बड़े नेताओं द्वारा जमकर रुचि ली गयी थी। चुनाव समय बीत जाने पर डीडीओ ने सभापति को प्रमाणपत्र प्रदान किया। अंकित ने कहा कि हम क्षेत्र के सम्मानित जनता के प्रति ऋणी रहेंगे तथा समिति के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा। इसके अलावा दिव्येष कुमार, अनीता यादव, मेवालाल, विनोद कुमार, जयप्रकाश तथा राजेश कुमार को सदस्य चुना गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव, अमित पाठक, बाबूराम यादव, संघर्ष यादव, परवेज, आरपी यादव,संजय सिंह, महाजन यादव, बेचू सिह,अपरबल सिंह ,रामसरन वकील सहित बक्शा सिकरारा की पुलिस सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।