🔶अपर श्रम आयुक्त वॉर रूम कानपुर🔶
अपर श्रम आयुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा, दिए निर्देश
अटल आवासीय विद्यालयों में कैमरे व लीज लाइन का कार्य शीघ्र कराएं पूर्ण, अन्यथा कार्यवाही किए जाने में नहीं बरती जाएगी कोई कार्यवाही:-अपर श्रम आयुक्त
कानपुर 16 नवम्बर 2023
अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी मंडलों के उप/अपर श्रम आयुक्त व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने समीक्षा दौरान कहा कि सभी विद्यालयों का कार्य आगामी सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यालय इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अवश्य कर लें अन्यथा प्रगति न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी उप/अपर श्रम आयुक्त लीज लाइन के साथ वेब कैमरे लगाए जाने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लें साथ ही पीडब्लूडी से संबंधित अधिकारी मंडल में अटल आवासीय विद्यालयों के अधूरे रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए विद्यालय का चार्ज श्रम विभाग को सौंप दें।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी छात्र/छात्राओ को उनके पठन-पाठन के कार्य के अतिरिक्त खेलकूद की गतिविधियों, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता व सेटेलाइट निर्माण कार्य सम्बन्धी शिक्षा भी प्रदान की जाये। उक्त बैठक में गौरव कुमार, अभियंता (वि०/या०) एवं अपर / उप श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश वर्चुअल के माध्यम से अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।