जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई जहां स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा बिंदुवार की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान व नसबंदी कार्यक्रम की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया। सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह माह में 5 पुरुष एवं 200 महिला नसबंदी अवश्य करायें। इस कार्य हेतु ग्राम की आशा को लक्ष्य निर्धारित कर दें। केराकत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र बेहड़ा को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर वहां तैनात सीएचओ एवं एएनएम को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया। साथ ही टेली कंसल्टेशन में अच्छा कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा के अधीक्षक डा. शशिकांत पटेल तथा दो सीएचओ, सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत कुद्ददूपुर एवं मछलीशहर ब्लॉक के अंतर्गत लासा उपकेंद्र को पुरस्कृत किया। जौनपुर शहरी क्षेत्र में 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 1 से 31 जनवरी 2024 तक सभी ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर कोटेदार, आशा, आंगनवाड़ी एवं पंचायत सहायक के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाय। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि सभी पात्र लोग अपना आयुष्मान गोल्ड कार्ड अवश्य बनवायें तथा किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संबंधित ग्राम के कोटेदार से संपर्क करें। जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि यदि किसी को लंबे समय से बुखार आ रहा हो, वजन घट रहा हो, दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो तो वह अपने नजदीकी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर बलगम की जांच करायें। यदि कोई धनात्मक टीवी रोगी पाया जाता है तो उसका संपूर्ण उपचार एवं देखभाल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, सहयोगी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।