बांग्लादेश में रजत पदक जीत जौनपुर की बेटी ने प्रदेश व देश का नाम किया रोशन
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिधवन गांव निवासी अजीत दुबे की पुत्री अंशिका दुबे ने बांग्लादेश में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीत करके जौनपुर का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन कर दिया। परिजनों के अनुसार अंशिका 2 वर्ष पहले मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट भदोही में कोच आदर्श शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। अब तक वह तमाम जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले चुकी है। बीते 26—27 जून को आयोजित एशियाई कराटे चैंपियनशिप नेपाल में स्वर्ण पदक एवं इण्टरनेशनल कराटे चैंपियनशिप बांग्लादेश में रजत पदक अपने नाम किया जिसका आयोजन बांग्लादेश के ढाका इनडोर स्टेडियम में 28 व 29 दिसंबर को हुआ। अंशिका ने सिल्वर मेडल जीत करके जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर दिया। बताया गया कि 9 सदस्यीय टीम ढाका के लिये बीते 26 दिसंबर को दिल्ली से रवाना हुई थी। अभी तक अंशिका के पास जिलास्तरीय में स्वर्ण पदक, राज्यस्तरीय में स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय स्तरीय में स्वर्ण पदक मिला चुका है। अंशिका वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही में कक्षा 9 की छात्रा है। अंशिका को पदक मिलने की जानकारी होने पर जहां परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं विभिन्न तरीके से उन्हें एवं उनके परिजनों को बधाई देने वालों की होड़ मच गयी।