घाटों और मंदिरों पर साफ सफाई से शुरू हुई राम उत्सव की तैयारी
रिपोर्ट : पंकज कुमार मिश्रा जौनपुर ब्यूरो !
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले जनपद भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय समाजसेवीयों ने कई मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया । शहर मछलीशहर जिला कार्यालय में भाजपा जिला पदाधिकारियों, केराकत विधानसभा में मंडल व मोर्चा अध्यक्षों ने झाड़ू लेकर आस पास के मंदिरों में साफ सफाई की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया गया था ।सीएम योगी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव की तिथि बताते हुए कहा था , ‘‘पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है, बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। जनपद के पत्रकार और गोमती समग्र के प्रखंड संयोजक केराकत पंकज कुमार मिश्रा के साथ स्थानीय लोगो ने केराकत घाट एवं स्थानीय ब्रह्म बाबा मंदिर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई। वहीं जिला उपाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 100 मंदिरों में भाजपाइयों की ओर से साफ-सफाई, उनकी साज सज्जा तथा भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ को लेकर केराकत बाजार स्थित प्राचीन काली माता मंदिर, और गोमतेश्वर महादेव मंदिर में साफ सफाई की। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने भी मंदिर के इर्द गिर्द झाड़ू लगाया और बताया कि सभी भवनों और देवालयों की साज-सज्जा के लिए लोगो से आग्रह किया गया है ताकि प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और भव्य स्वरूप दिया जा सके। जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर भाजपा श्रीप्रकाश पाण्डेय ने केराकत के प्राचीन हनुमान मंदिर के इर्द गिर्द और परिसर की साफ सफाई करने के बाद कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व उत्सव है तो हर गांव और हर घर तक तैयारियां भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने।