प्राइवेट अस्पताल बीमार कर रहे हैं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
पॉलिटेक्निक चौराहे से ओलंदगंज तक का पूरा हाल
जौनपुर।* बीमार लोगों को स्वस्थ बनाने का दावा करने वाले नर्सिंग होम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चरमराने में हुए हैं। पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर ओलंदगंज तक जाने वाले सड़क पर आए दिन जाम लगा रहता है। लोगों का आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे अधिक समस्या आवासीय इलाके में बने नर्सिंग होम पैदा कर रहे हैं। सहकारी कॉलोनी पश्चिम में एक वाहन रास्ते में खड़े हो जाने के कारण घंटे तक जाम लगा रहता है। पॉलिटेक्निक चौराहा से नईगंज रोड पर निजी अस्पतालों की भरमार है। चिकित्सालयों की बिल्डिंग आलीशान बनी है लेकिन पार्किगं न होने के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व तिमारदारों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी होती है। जिसके कारण हाईवें पर जाम लगा रहता है। रोड से लेकर सहकारी कॉलोनी पश्चिम में करीब आधा दर्जन नर्सिंग होम और निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों के कारण आम नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी कॉलोनी पश्चिम में वासुदेव हॉस्पिटल, सिन्हा डेन्टल हॉस्पिटल , पॉलिटेक्निक से ओलंदगंज जाने वाले मार्ग पर साई बाल चिकित्सालय, शंकर आई हॉस्पिटल है। इनमें से कई हॉस्पिटलों के पास कागज में भले पार्किंग होगी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। अस्पताल में आने वाले मरीज अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़े कर रहे हैं। इन हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या रोज सैकड़ो तक पहुंच जाती है। मजेदार बात यह है कि इन हॉस्पिटलों ने वाहनों को सही तरीके से लगाने के लिए कर्मचारियों की भी तैनाती नहीं की है। इन हॉस्पिटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खुद ही पार्किंग और जाम की कहानी बयां करने के लिए पर्याप्त है। आवासीय इलाके में जाम के कारण कभी-कभी दुर्घटनाएं भी होती हैं। कई बार तो जाम को लेकर सड़क से गुजरने वालों के बीच में विवाद भी हो जाता है। वर्षों से ट्रैफिक व्यवस्था को बीमार बनाने वाले इन हॉस्पिटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि जाम में सीधे-सीधे हॉस्पिटलों की जिम्मेदारी नहीं बनती है। इसके लिए इलाज करने वाले मरीज को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। हैरत की बात तो यह है इस रास्ते से ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी रोज गुजरते हैं। आम आदमी के वहां पर चीते की तरह टूट पड़ने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी इन हॉस्पिटलों के पास खड़े वाहनों को देखने के बाद आंखें बंद कर निकल जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आज तक इन हॉस्पिटलों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। आम नागरिकों का कहना है की इन नर्सिंग होमो में वाहन पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था कराई जानी चाहिए।