तीसरे दिन स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने किया श्रमदान
सरायख्वाजा, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में राम किशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर और रामदवर प्राइवेट आई.टी.आई. के पास श्रमदान किया। साथही उपस्थिति ग्रामीणों को स्वस्च्छता के प्रति जागरूक भी किया। शिविर के दूसरे सत्र में राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख ज्ञानेन्द्र जी ने कहा कि युवा किसी राष्ट्र के विकास के लिए आधार का काम करता है। युवा एक व्यक्ति के जीवन में वह पड़ाव है जो सीखने की कई क्षमताओं और प्रदर्शन के साथ भरा हुआ है। वास्तव में युवा राष्ट्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक ढांचा है। हर राष्ट्र की सफलता का आधार उसकी युवा पीढ़ी और उसकी उपलब्धियां होती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास में पथ प्रदर्शक का कार्य करती है। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन रमेश चंद्र मालवीय और संचालन मृदूलेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ज्योति विश्वकर्मा, शिखा यादव, रानी यादव, अंशिका, करिश्मा, अनामिका, आंचल, रोशनी, मीरा, हंसमुख, अर्चना, माया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।