धूमधाम से मनाया गया बाबा भोलेनाथ को वार्षिकोत्सव
जौनपुर। बाबा का 18वां विशाल भव्य जागरण एवं भण्डारा नगर के ओलन्दगंज में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भक्तों ने शिवलिंग पर माल्यार्पण करते हुये शिवलिंग को अगरबत्ती दिखाया जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां तमाम भक्तों ने प्रेम भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर को माल्यार्पण करके लता सोनी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। विशिष्ट अतिथि डा. संदीप पांडेय, गौतम सेठ, निखिलेश सिंह, पत्रकार देवेंद्र खरे, अतुल जायसवाल, मनमोहन सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल दास गुप्ता, राजकुमार राजू एडवोकेट, प्रकाश स्वरूप श्रीवास्तव, कमलेश वर्मा, सतवंत सिंह एडवोकेट, वैभव वर्मा, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, सुशील शर्मा, लालता सोनकर, राकेश पांडेय, आशीष गुप्ता, पारसनाथ अग्रहरि, राम आसरे मोदनवाल, राहुल साहू, उदय सेठ, शिवम अग्रहरी, राम सजीवन, राजन अग्रहरि, राजकुमार वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में राजेश शर्मा ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।