राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायी जाय: विनय जायसवाल
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय जायसवाल ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष जौनपुर विनय जायसवाल ने बताया कि जिले में दिन—प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं जिससे आम जनमानस अपना जीवन डर के डर के साये में व्यतीत कर रहा है। ऐसे में व्यापारियों के साथ भी लूट, हत्या, चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं जो आजकल आम हो गई हैं। इससे व्यापारी अपना व्यवसाय सही ढंग से नहीं कर पा रहा है जो व्यापार की दृष्टि से सही संदेश नहीं है। व्यापार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। श्री जायसवाल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाय। ज्ञापन देने वालों में मोती लाल सेठ, रजनीश मौर्य, प्रिंस सैनी, सुजीत मौर्य, अरुण सोनी, दिलीप खरवार, बिरजू यादव, सिंटू गुप्ता, पवन जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।