जेसीआई युवा की कार्यकारिणी गठित, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के जेसीज चौराहे के पास साधारण सभा की बैठक हुई जहां वर्ष 2024 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौक पर उपस्थित पूर्व मण्डल अधिकारी गौरव सेठ ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नयन श्रीवास्तव ‘मोहित’ सचिव, स्वेता शॉ कोषाध्यक्ष, जितेंद्र सेठ सह सचिव, आंचल जायसवाल लेडी जेसी चेयरपर्सन, शनि सेठ, डॉ मानस गुप्ता, अमन अस्थाना, अबिश इमाम, अवनीश केसरवानी, अभिषेक अग्रहरी, साजिद सिद्दीकी उपाध्यक्ष, जूही वर्मा सम्पादक, स्वतंत्र मौर्य जनसम्पर्क अधिकारी, अमन साहू, नितेश साहू, मोहित साहू, अभिषेक मौर्य, श्रेयश जायसवाल, सत्यम साहू निदेशक चुने गये। इसके बाद अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दिया। इसके उपरांत जेसीआई युवा ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुये होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा किया। अन्त में सचिव नयन श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।