मेडिकल बुलेटिन :
मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत.
बॉदा के DM और SP मेडिकल कालेज पहुँच गये है I जिस जगह मुख़्तार का इलाज चल रहा है वहॉ के बाक़ी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है Iजेल के अफसर किसी से बात नहीं कर रहेI तरह तरह की अफ़वाह फैल रही है। पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है। मुख़्तार के परिजन ग़ाज़ीपुर से बॉदा जाने के लिये निकल गये है।