राजा भैया को चुनौती देना अनुप्रिया पटेल को पड़ा भारी
अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा,सांसद पकौड़ी कोल की पुत्र वधु रिंकी कोल को टिकट दिए जानें से नाराज़ राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,डा राघवेंद्र सिंह का आरोप सोनभद्र सांसद पकौड़ी कोल ने क्षत्रिय व ब्राम्हण समाज के उपर की थीं आपत्तिजनक टिप्पणी, आपत्तिजनक टिप्पणी से सवर्ण समाज में भारी नाराज़गी,सांसद पकौड़ी के परिवार में दोबारा टिकट दिए जानें को लेकर पार्टी के ब्राम्हण/क्षत्रिय कार्यकर्ताओं में चल रही नाराजगी…