बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को भारतीय वित्त मंत्री द्वारा सम्मान मिला
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील की निवासी चंद्रावती निगम विगत 14वर्षो से अपने समुदाय के बीच गुणवत्ता पूर्ण अपने सस्थान के साथ हुनर पूर्वक काम कर रही। उनके काम को लेकर क्षेत्र में समुदाय के लिए। बेहतर कार्य को आकते हुए। Confederation of Indian industry (भारतीय उद्योग परिसंघ दिल्ली) cii फाउंडेशन द्वारा 17/5/2024 गुरुवार को होटेज ताज में आयोजित विमेन कार्यक्रम के दौरान यह अवार्ड भारतीय वित्त मंत्री माननीय श्री मती निर्मला सीतारमन जी द्वारा दिया गया । जिसमें देशभर से कुल 300 महिलाएं का चयन किया गया। जिसमें हमारे जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश से चंद्रावती निगम जी भी थी। जिसके लिए मैं और हमारी टीम के साथियों के साथ CII फाउंडेशन को धन्यवाद देती है…….