भक्तों ने प्रभु जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलभद्र जी को १०८ कलश से कराया स्नान
जौनपुर। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा समिति तथा श्री जगन्नाथ जी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रथयात्रा महोत्सव का आरम्भ नगर के हनुमान घाट से स्नान जल कलश के १०८ जल कलश यात्रा आचार्य डा० रजनीकांत द्विवेदी के मंत्रोच्चारण से हुआ। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट, शाही क़िला, मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमण्डल पहुंचकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलभद्र जी को १०८ कलश से विधिवत स्नान कराया गया। पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38, सुभद्रा जी 33 एवं श्री बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं। इस पौराणिक मान्यता के अनुसार श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथयात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री शिवशंकर साहू, सह संयोजक राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्र, यात्रा प्रभारी निशाकांत द्विवेदी, राजेश गुप्ता, आशीष यादव, संतोष गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, संजय गुप्ता सीए, भरत कपूर, संजय पाठक, मनीष गुप्ता, मनोज मिश्रा, आलोक वर्मा, सौरभ रस्तोगी, राजेश तिवारी, केतन अस्थाना समेत तमाम भक्तों ने भगवान के विग्रह को स्नान कराया। इसके बाद भगवान का पूजन हुआ जिसके बाद हलवा—चना का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया। यात्रा की सकुशल सम्पन्नता हेतु अध्यक्ष शशांक सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।