अब 25 जुलाई तक होगा आवेदन: ग्रामोद्योग अधिकारी
जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ के माध्यम से वर्ष 2024-25 में माटी कला उद्योग के अन्तर्गत माटी कला का कार्य करने वाले प्रजापति समाज/परम्परागत कारीगरों के 40 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल-किटस वितरण योजना के अन्तर्गत लक्ष्य जनपद को निर्धारित किया गया है। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र विभागीय बेबसाइट पर आनलाइन कर सकते हैं तथा आनलाईन की हार्ड कॉपी, फोटो ग्राफ, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छाया प्रति, शिक्षा प्रमाण पत्र, (तकनीकी योग्यता) समस्त प्रपत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में 5 जुलाई तक जमा किया जाना था किन्तु पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त न होने की दशा में आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ायी जाती है। तत्पश्चात चयन कमेटी द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मो.नं. 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।