यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम का आज दूसरा दिन, कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पालियों में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर
जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात की गई.एसपी अजय पाल शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम व थाना जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत राम निरंजन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।आज भी एग्जाम सेन्टर पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गए है. कल की तरह ही आज भी जौनपुर टीडी कालेज में अभ्यर्थियों की भीड़ सेन्टर पर दिखाई पड़ रही है।बता दें यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है 31 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान कुल पांच दिनों की 10 पालियों में यह परीक्षा पूरी कराई जाएगी. पूरी परीक्षा सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशनुसार सख्त निगरानी में पूर्ण होगी।