प्रियंका विश्वकर्मा ने नेट क्वालीफाई करके परिवार का बढ़ाया मानमां गायत्री गृहणी हैं तो पिता गन्ना विभाग बहराइच में दे रहे सेवा
जौनपुर। “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”। उक्त पंक्ति महान कवि दुष्यन्त कुमार की है जो जौनपुर की होनहार बाला प्रियंका विश्वकर्मा पर सटीक बैठ रहा है। बता दें कि प्रियंका ने पॉलिटिकल साइंस से नेट क्वालीफाई कर लिया जिसकी जानकारी होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी लोगों ने प्रियंका को मिठाई खिलाकर बधाई दिया तो शुभचिन्तकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बताते चलें कि असिस्टेंट प्रोफेसर जे.आर.एफ. के लिये चयनित प्रियंका की माता गायत्री विश्वकर्मा गृहणी हैं एवं पिता राजेश विश्वकर्मा गन्ना विभाग बहराइच में एससीडीआई पद पर सेवा दे रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर प्रियंका ने बताया कि वह घर पर ही रहकर तैयारी की है। गुरूजनों एवं माता—पिता के आशीर्वाद से आज नेट क्वालीफाई किया। वहीं सिद्दीकपुर के पास स्थित उनके आवास पर शुभचिन्तकों की भीड़ एकत्रित हो गयी जहां सभी ने मिठाई खिलाकर प्रियंका को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।