अमित समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव बने
जौनपुर ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सहमति पर जौनपुर जिले कुकुङीपुर के निवासी अमित यादव को प्रदेश समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री राहुल निगम वारसी ने किया है। मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने अमित यादव को पत्राचार करते हुए यह जोर दिया है कि वह पूरी ऊर्जा के साथ समाजवादी पार्टी को शिखर पर ले जाने की भूमिका अपने सहयोगियों के साथ दें और नए लोगों को जोड़ें। पूर्व सांसद स्व: अर्जुन सिंह यादव के पुत्र अमित यादव के समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। समाजवादी मजदूर सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी पार्टी ने दिया है उसे पूरी निष्ठा ऊर्जा ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और पार्टी को शिखर पर ले जाने का काम करेंगे।