उम्मीद ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन
आनन्दी प्रथम, अनन्या द्वितीय व पलक ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल के पास बाबा केरारबीर मन्दिर के सामने स्थित नमामि गंगे घाट पर ”उम्मीद साथ भरोसे का’ संस्था द्वारा देव दीपावली महोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुये उनके रंगोली की तारीफ किया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा का निखार होता है। हमें ये याद रखना चाहिये कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें ही हमारे वर्तमान और भविष्य का निर्माण करती हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के गुणों एवं कलाओं को निखारने में सहायक होती है। विशिष्ट अतिथि प्रनिता सेठ साओल हार्ट सेन्टर नईगंज ने कहा कि छोटे—छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी जो काफी सराहनीय है। रंगोली प्रतियोगिता में आनन्दी निषाद प्रथम, अनन्या कन्नौजिया द्वितीय व पलक गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय, राहुल प्रजापति, शुभांशू जायसवाल, आशीष निषाद, मोहित यादव, सर्वेश सिंह, डा. एसके प्रजापति, सुशील श्रीवास्तव, पिण्टू निषाद, स्वतंत्र मौर्य, सुशील प्रजापति, गौतम निषाद, गुलशन निषाद, गोलू निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आशीष निषाद एवं पिण्टू निषाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह पत्रकार ने किया। अन्त में राहुल प्रजापति एवं सर्वेश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।004