देव दीपावली महोत्सव पर पहुंचे अभिनेता रवि किशन
#JAUNPUR: शीतला चौकियां धाम में आयोजित भव्य देव दीपावली महोत्सव केअवसर पर गोरखपुर से भाजपा सांसद, अभिनेता रवि किशन शीतला चौकियां माता – रानी के दरबार में पहुंचे और वहां पर शीतला माता का दर्शन पूजन करने के बाद कुंड पर पहुंचकर सहसा बोल पड़े कि जैसे किसी संगम स्थल पर आ गया हूं, यहां एक साथ जल रहे 51 हजार दीपकों को देख ऐसा लगता है, जैसे देवलोक में आ गया हूं. सांसद व अभिनेता रवि किशन ने अपने प्रसिद्ध गीत यूपी में सब बा, जे कभो ना रहल उ अब बा… को गाकर लोगों को उत्साहित कर दिया. इसके पूर्व भाजपा सांसद रविकिशन का गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शीतला माता के आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर हूं. इस दौरान पंडित विनय त्रिपाठी, विनीत सेठ, अमित गुप्ता सहित कई लोगों ने सांसद रवि किशन को अंग वस्त्र और शीतला माता का चित्र देकर सम्मानित किया. आए हुए सभी आगंतुओं का आभार अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने प्रकट किया.