पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने नि:शुल्क श्रवण कुमार महाकुंभ रथ का किया शुभारंभ।
अभिषेक के इस नेक कार्य पहल की सभी जनपद वासियों ने की सराहना
जौनपुर। प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ का आगाज होने पर समाजसेवी पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के द्वारा जेसीज चौराहा से नि:शुल्क श्रवण कुमार महाकुंभ रथ को हरी झंड़ी दिखाकर बस को रवाना कर शुभारंभ किया गया।वही श्रवण कुमार महाकुंभ रथ में सवार दर्शनार्थियों ने इस नेक कार्य की खूब सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए हम सभी लोग काफी उत्साहित हैं और काफी अच्छा लग रहा है। पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने सभी जिले के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ में लोग पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाए और पुण्य के भागी बने। महाकुंभ के पहले दिन श्रवण कुमार महाकुंभ बस रूपी रथ में कुल 51 दर्शनार्थी सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। इस दौरान अभिषेक सिंह ने एक-एक दर्शनार्थियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम भी जाना। मालूम हो कि पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने इससे पहले भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के बाद रामलला के दर्शनार्थ एक माह तक नि:शुल्क बस सेवा लोगों के लिए मुहैया कराई थी। इस नेक कार्य के लिए श्रद्धालु भक्त जनों ने अभिषेक की भूरि भूरि प्रशंसा भी की है। अभिषेक सिंह ने बताया कि यह नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा महाकुंभ 3 जनवरी से लेकर 26 फरवरी समापन तक रहेगा और प्रतिदिन बस सुबह 7:00 बजे प्रयागराज के लिए जाएगी। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी कृपा शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह, वैभव सिंह, सभासद अंकित सिंह बिट्टू व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।