IPS अजय पाल शर्मा को कुंभ मेला का नोडल पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है
*प्रयागराज में एडिशनल सीपी पर तैनात हुए अजय पाल शर्मा को कुम्भ मेला की जिम्मेदारी दी गई है। *एसएसपी कुम्भ और बाकी संबंधित विभाग अब शर्मा को रिपोर्ट करेंगे*अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार और काबिल अफसर माने जाते हैं। जौनपुर में अपराध उन्मूलन और अपराधियों के सफाए का ऐसा अभियान चलाया की जनपद में अपराधियों में शर्मा का खौफ था।