गोड़िला बाजार में रामलीला मंचन का हुआ शुभारम्भ
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के तत्वावधान में गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू किया गया। रामलीला मंचन शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के ताखा पश्चिम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी बांकेलाल राजभर रहे।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का चरित्र मर्यादा पुरषोत्तम का था। उन्होंने सदैव अपनी मर्यादा में रहकर समाज को सीख देने का काम किया। सदैव सत्य पर चलकर उन्होंने कुरीतियों का नाश किया। शबरी के झूठे बेर खाकर उन्होंने जात पात ऊंच नीच को आडंबर बताकर इसको खत्म करने का संदेश दिया। प्रभु राम के जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिये।
रामलीला में पहले दिन नारद मोह से रावण अत्याचार तक मंचन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, निर्देशक राजेश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रामशंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता, विकास गुप्ता, दीपक प्रजापति, आकाश साहू, सूरज साहू, अनुप श्रीवास्तव, सन्तोष भारती, शशिकांत विश्वकर्मा, सतेंद्र चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
LatestNews
अन्तर्राष्ट्रीय
अपराध
खेल जगत
जौनपुर
मनोरंजन
राजनीति
राज्य
राष्ट्रीय
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत