नर सेवा—नारायण सेवा का संदेश दे रहा समाजवादी कुटिया।
कोरोना काल से बच्चों को पढ़ाने के साथ दूध, फल, बिस्किट वितरण लगातार हो रहा: ऋषि यादव
मुस्लिम/दिव्यांग दम्पत्ति एवं पहलवान को गोद लेकर कुटिया संचालक ने समाज को दिया संदेश
जौनपुर। शहर से मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित मोहिउद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया की स्थापना युवा समाजसेवी ऋषि यादव ने कोरोना जैसी महामारी के प्रारंभिक काल में जनसेवा के उद्देश्य से 4 अप्रैल 2020 में किया है। कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव के नेतृत्व में प्रतिदिन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ प्रतिदिन पौष्टिक आहार के रूप में फल, दूध, बिस्कुट वितरण किया जाता है। इसके अलावा एक दिव्यांग परिवार तथा एक पहलवान को भी गोद लिया गया है जिसकी समय—समय पर ऋषि यादव सभी आवश्यकताओं की पूर्ति एक अभिवावक की तरह करते रहते हैं। इस बाबत पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि समाजवादी कुटिया अपने उद्देश्य- गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिएकृत संकल्पित है। समाजवादी कुटिया शिक्षा के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रयासरत है। कुटिया में समय-समय पर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण के साथ महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनके विचारों के बारे में बताया जाता है। इसी क्रम में लोकबंधु राज नारायण जी की पुण्यतिथि मनायी गयी जहां बताया गया कि राज नारायण जी जहाँ अन्याय होते दिखा, वे विरोध में खड़े हो जाते थे। डॉ लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आंदोलन में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। आजादी के आन्दोलन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी। जनता पार्टी के सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रुप में राज नारायण जी ने गाँव—गाँव तक चिकित्सा सुविधाएं पहुचाने की पहल की थी। 31 दिसम्बर 1986 को उनका दुःखद निधन हो गया। समाजवादी कुटिया नित नये कार्यक्रम के माध्यम से एक स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।