पूर्व सांसद धनंजय सिंह की माता लालती देवी की पुण्यतिथि आज
सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की माता लालती देवी की पुण्यतिथि 1 जनवरी दिन सोमवार को उनके पैतृक गांव बंसफा में मनाया जाएगा। गांव में ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया है। पूर्व सांसद के पिता पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने बताया कि रविवार को दिन में ही श्रीरामचरित मानस का पाठ शुरू हो जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के नामी—गिरामी राजनीतिज्ञ लोग, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवियों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। पूर्व सांसद के भाई जितेंद्र सिंह दादा व अभ्युदय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है।