जौनपुर में खुला आर्गेनिक ब्यूटी स्टूडियो , ब्राइडल मेकअप का शानदार प्लेटफार्म___________________
जौनपुर ! जौनपुर लगातार फैशन हब बनने की ओर अग्रसर है। वर्तमान समय में जौनपुर में ब्यूटी लाऊंज के नाम पर कई छोटे स्टोर और पार्लर संचालित थे पर जौनपुर के पंचहटीया में पाठक पेट्रोल पम्प के नजदीक श्रीराम कॉलोनी में आर्गेनिक ब्यूटी स्टूडियो के नाम से एक नए प्रतिष्ठान की शुरुआत हुईं। जौनपुर में खुले नव निर्मित आर्गेनिक ब्यूटी स्टूडियो का भव्य उद्घाटन मंगलवार को विधि विधान से हुआ। आर्गेनिक ब्यूटी स्टूडियो की ऑनर पूनम उपाध्याय ने बताया कि जौनपुर शहर में यह प्रयास ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में एक बेंचमार्क होगा । इस ब्यूटी पार्लर हब में ब्राइडल मेकअप से लेकर , मसाज, हेयर कटिंग, मेहंदी और पार्टी मेकअप जैसे हर प्रकार का मेकअप और मेकअप से जुड़े ब्रांडेड प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। हर्बी एंजेल की फ्रेंचाइज और ब्रांडेड मेकअप उत्पादों से सजा यह ब्यूटी स्टूडियो अपने आप में भव्य और शानदार है। उद्धघाटन के अवसर पर पहुंचे लोगो ने कहा कि जौनपुर में ऐसे मसाज पार्लर बहुत कम है जहाँ एक ही जगह इतनी फैसिलिटी एक साथ उपलब्ध हो। मंगलवार को उद्घाटन से पूर्व ब्यूटी स्टूडियो में पूजा पाठ का आयोजन हुआ जिसके बाद विधि विधान से गणमान्य लोगो की उपस्थिति में मुहूर्त के अनुसार उद्धघाटन हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मछलीशहर श्रीप्रकास पाण्डेय, अजय उपाध्याय, नितिन सिंह, संदीप पाण्डेय, पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा, राज पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहें।