मोबाइल, नगदी, सोने की चेन छीनकर भागे बदमाश
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर रेलवे पुल के नीचे बीते शुक्रवार की रात 4 की संख्या में खड़े बदमाश बाइक से आ रहे दो युवकों को रोककर मोबाइल, 5 हजार नगद तथा सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थान क्षेत्र के रसीदाबाद निवासी सुनिल कन्नौजिया की भंडारी मोहल्ले में जन सेवा केन्द्र है। शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके अपने एक साथी आकाश मोदनवाल निवासी शीतला चौकियां के साथ बाइक से घर आ रहा था। रेलवे पुल के पास नीचे घात लगाए बदमाश सुनील का मोबाइल, 5 हजार नगद, आकाश की सोने की चेन छीनकर मीरपुर की तरफ भाग निकले। बाइक छीनने में असफल हुए तो क्षतिग्रस्त कर दिये। पीड़ित ने चौकियां पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस मीरपुर से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पूछे जाने पर चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने कहा कि मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।