ग्रापए के होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर और गुलालआपसी प्रेम और साैहार्द का पर्व है होली: जय आनन्द
आप लोगों के लिये सदैव हर सुख और दुख में खड़ा रहूंगा: संजय अस्थाना
जौनपुर। नगर स्थित पत्रकार भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खूब अबीर गुलाल उड़ाए जाने के साथ ही फूलों की जमकर होली खेली गई। गले मिलकर पत्रकार जन एक—दूसरे को होली की बधाई दिये। इस दौरान होली गीत से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के साथ ही ग्रापए संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान संघ के संरक्षक राम सिंगार शुक्ल गदेला ने मां सरस्वती को समर्पित एक वंदना गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् उन्होंने जोगीरा सा रा रा रा आदि गीत सुनाकर माहौल को होलीमय बना दिया। इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि ब्यूरो चीफ जय आनन्द ने कहा कि होली एक दूसरे से गले मिलने का पर्व है। इसमें सभी लोग एक दूसरे के गिले शिकवे भूल कर प्रेम पूर्वक मिलते हैं। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करके ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन बधाई का पात्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी होली में लोग प्रेम और साैहार्दपूर्वक मिलते हैं। वह मिलन पुराने खटास को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है। इस होली मिलन के बहाने दूरदराज से आए हुए हमारे पत्रकार बंधुओं से होली मिलकर बहुत अच्छा लगा। मंच का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने अपने संबोधन में आये हुए पत्रकारों को ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आप लोगों को बुलाने का मुख्य अभिप्राय संगठन को और मजबूती देना है। आप लोगों की यहां अधिकतम मौजूदगी देखकर मैं अभिभूत हूं। आपके ऊपर किसी भी आंच आने से पहले आपके हर सुख और दुख में मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। आपके लिए सदैव मैं ढाल के रूप में सामने खड़ा मिलूंगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, शिराजे हिन्द डॉट कॉम के फाउण्डर व वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में शामिल हुए मंडल पदाधिकारी नानक चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, दयाशंकर निगम के साथ ही तहसील अध्यक्ष शाहगंज प्रदीप वर्मा, मछलीशहर के अध्यक्ष आरपी सिंह, मडियाहूं के अध्यक्ष बृजराज चौरसिया, केराकत के अध्यक्ष संजय शुक्ल ने भी अपने विचार प्रकट किये। इसके पूर्व आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में संगठन के सदर अध्यक्ष देवेन्द्र खरे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात लोग जहां ठंडाई का रसास्वादन किये वहीं होली गीतों पर जमकर थिरकने के साथ ही साथ जमकर एक दूसरे पर फूल बरसाए। इस मौके पर श्याम रतन श्रीवास्तव, महामंत्री विवेक श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, लक्ष्मी नारायण मौर्य, मेंहदी हसन रिजवी, अभिषेक सिंह, हसनैन कमर दीपू, आलोक सिंह, शशिराज सिन्हा, जय सिंह, जय प्रकाश मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, रोहित चौबे, अजीत गिरी, प्रशांत विक्रम सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, संजय चौरसिया, उमेश गुप्ता, अजीत चक्रवर्ती, जुबेर अहमद, चंचल जायसवाल आदि मौजूद रहे।