मूर्ति स्थापना पश्चात हनुमान मन्दिर पर भव्य भंडारे में उमड़ी भीड़, महिलाओं गाया भक्तिमय गीत
नौपेड़वा(जौनपुर) नौपेड़वा बाजार में सात दिवसीय मूर्ति स्थापना पश्चात शुक्रवार की शाम मन्दिर परिसर में भव्य भण्डारे में हजारों भक्तों ने देररात्री तक प्रसाद ग्रहण किया।
भण्डारे में पहुँची महिलाएं ने जहां भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर मन मोह लिया वही भक्तों ने स्थापित देवी देवताओं का पूजन किया। हनुमान मन्दिर पर मूर्तियों की स्थापना पश्चात हुए अखंड रामचरितमानस पाठ समापन पश्चात पण्डित सौरभ मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कराया गया। पूजन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। शाम से शुरू हुआ भंडारा देररात्री तक चलता रहा। इस दौरान ब्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, सूरज जायसवाल, डॉ. अजय निगम, आशीष जायसवाल चंद्रवंशी, हेमन्त सेठ, रिन्कू निगम, गुड़िया अग्रहरि, पुजारी संजय, संतोष जायसवाल, गुड्डू जायसवाल सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहें।