अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण, रमेश मिश्रा विधायक सहित मौजूद रहे अधिकारी।
जौनपुर।* जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव में आज अन्नपूर्णा भवन (उचित दर की दुकान एंव जन सुविधा केंद्र) का लोकार्पण बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा व अन्य की मौजूदगी में किया गया।बताते चलें कि सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ एक साथ किया गया।आज बदलापुर के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएसओ, बदलापुर तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ धर्मेंद्र द्विवेदी, पूर्ति निरीक्षक बदलापुर अभिनव मिश्रा एंव महराजगंज पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह, कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, शनि शुक्ला, कोटेदार उर्मिला देवी, प्रधान सरिता यादव, ग्राम विकास अधिकारी अनूप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।