बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति को करना है विकसित: बीडीओ
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के मुफ्तीगंज विकास खण्ड अंतर्गत मुर्की गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने डिस्कवरी लैब का बीडीओ रवि सिंह ने निरीक्षण कर कराये गये कार्य की जमकर सराहना की।खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि यह लैब जनपद में स्थापित होने वाला दूसरा लैब है। इसमें किसी तरह के संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम लागत मे बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी, कम्प्यूटर, टेलीस्कोप, थ्री डी असिस्ट सहित विज्ञान के उपकरण एवं मॉडल स्थापित किये जाएंगे। इस लैब के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति को विकसित करना है तथा बच्चे स्वयं टेलीस्कोप व अन्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खगोलीय घटनाओं एवं दैनिक जीवन में घटित होने वाले भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान इत्यादि से सम्बन्धित परिघटनाओं को समझेंगे।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने शौचालय की साफ-सफाई व परिसर के बाउंड्रीवाल पर महापुरुषों की बनी तस्वीर,भोजन पटल समेत अंतरिक्ष यान व अन्य तस्वीरों को देख ग्राम प्रधान मो. सादिक व प्रधानाध्यापक अरुण सिंह की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर अखिलेश सरोज, तंजीम खान, आलम खान, रोजगार सेवक डब्बल सिंह, मो शाहिद, मुनेर, बीडीसी विद्यासागर, नन्हे, शाह आलम समेत आदि लोग मौजूद रहे।