आईआईटी जेईई मेन में छात्रों का बेहतर प्रदर्शन-बोर्ड परीक्षा के साथ आईआईटी जेईई मेन किया क्वालीफाई
-मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे में स्थित स्पेक्टर शिक्षण संस्थान में आईआईटी जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था के डायरेक्टर डॉ शेखर आनंद पांडेय ने बेहतर प्रसन्न करने वाले छात्रों में सागर यादव व प्रतिभा यादव को मिष्ठान खिलाकर उन्हें सम्मानित किया।शनिवार को शिक्षण संस्थान के छात्रों का चयन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के दो छात्रों को 95 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं। जिसमें सागर यादव का 97.7 व प्रतिभा यादव का 74.8 परसेंटाइल बेहतर रहा है।जेईईमेन परीक्षा में सागर यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 97.7 परसेंटाइल प्राप्त किया है। सागर यादव फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवन्सा के निवासी राम सुमेर यादव के पुत्र हैं। सागर ने इंटर की परीक्षा सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज से की है। सागर के माता-पिता ने बताया कि सागर शुरू से ही मेधावी छात्र है। सागर ने स्पेक्ट्रम शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर डां.शेखर आनन्द पांडेय व शिक्षक अनुपम पांडेय का आभार व्यक्त किया। सागर यादव व प्रतिभा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत अपने गुरुजनों को बताया।