भोजवाल सभा का शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह सम्पन्न
जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति का होली मिलन व शपथ ग्रहण समारोह रविवार को काशीराम सामुदायिक भवन कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भोजवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दास नाथू एवं विशिष्ट अतिथि पवन गुप्ता भोजवाल जिला पंचायत सदस्य जलालपुर व डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्रवक्ता टीडी कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजवाल समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद भोजवाल ने किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पद पर विमल कुमार भोजवाल (तृप्ति जलपान) व जिला महामंत्री पद पर विष्णु गुप्ता भोजवाल व प्रत्येक तहसीलों से 7 जिला उपाध्यक्ष और अन्य कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि कृष्ण दास नाथू द्वारा सम्पन्न कराया गया। संचालन संतोष गुप्ता बाबा जी व विष्णु गुप्ता भोजवाल ने किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश गुप्ता, अभिलाष भोजवाल, विजय भोजवाल, अनिल भोजवाल बम, रमेश निरंकारी, सुनील भोजवाल आदि उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विमल कुमार भोजवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।