दो लग्जरी कार से बरामद हुआ मादक पदार्थों का जखीरा, 5 गिरफ्तार
जौनपुर।गांजा तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए हाई प्रोफाइल तरीकों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ये लोग अब अपने अवैध धंधे में मालवाहक गाड़ियों को छोड़कर लग्जरी कारों को शामिल कर लिया है। इसका खुलासा किया है बदलापुर थाने की पुलिस ने । बदलापुर पुलिस टीम ने एक गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक्सयूवी और मारुती अर्टिगा कार में रखा गया 19 किलो गांजा बरामद हुआ है । जिले में गांजा की बिक्री और तस्करी भारी पैमाने होता है , यह अवैध धंधा आज से नही बल्कि पिछले कई दशकों से होता चला आ रहा है। सूत्र बताते है कि इस काले धंधे को करने वालो को कुछ खाकी और खादीधारियों का संरक्षण प्राप्त होने के वजह से गली मोहल्लों में गांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है। मादक प्रदार्थों की तस्करी , बिक्री समेत अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने विशेष अभियान चलाने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है । जिसके क्रम में थाना बदलापुर की पुलिस टीम के द्वारा बीती रात गस्त व चेकिंग दौरान शाहपुर पीली नदी पुल के पास दौराने चेकिंग दो चारपहिया वाहन में 5 अभियुक्तगण 1. पुष्पराज पुत्र जीतलाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी घाटमपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 2. शुभम पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल उम्र करीब 22 वर्ष संसारपुर थाना बेल्हूपुर थाना प्रतापगढ़ 3. करन पुत्र रज्जन सरोज उम्र 22 वर्ष निवासी धनीपुर खजुरी थाना मन्धाता जनपद प्रतापगढ़ 4. वरुण सिंह पुत्र वरिन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी केशवपुर थाना जलालपुर जौनपुर 5. सौरभ सिंह पुत्र स्वतन्त्र कुमार सिंह उम्म्र 26 वर्ष निवासी केशवपुर थाना जलालपुर जौनपुर के कब्जे से महिन्द्र एक्सयूवी 500 वाहन से एक बोरी में 10 पैकेट जिसका वजन 10 किलो 600 ग्राम तथा अर्टिगा वाहन से एक बोरी में 08 पैकेट जिसका वजन 8 किलो 400 ग्राम कुल 19 किलोग्राम नाजायज गाँजा तथा 06 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल व 03 अदद कीपैड़ मोबाइल बरामद हुआ है।