मुख्यमंत्री शिवराज का अल्प प्रवास पर हुआ डुमना आगमन
जबलपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान का भोपाल से वायुयान द्वारा ट्रांजिट विजिट पर अल्प समय के लिये डुमना आगमन हुआ था । विमानतल पर राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, प्रभात साहू, रिकुंज विज, आशीष दुबे, कमलेश अग्रवाल, डॉ अश्विनी त्रिवेदी, अभिलाष पांडे आदि जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया । इस मौके पर कमिश्नर बी चंद्रशेखर, डीआईजी आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से बालाघाट प्रस्थान किया ।