सलमानी एकेडमी संस्थान के बच्चों ने लहराया परचम
नौपेडवा जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सलमानी एकेडमी कोचिंग संस्थान धनियामऊ के बच्चों ने अच्छा अंक लाकर कोचिंग संस्थान व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बताया गया कि सानिया शेख 90 प्रतिशत, खुशी हलवाई 83 प्रतिशत, ऋतु श्रीवास्तव 80 प्रतिशत, गुरूमोहन 72 प्रतिशत, प्रियांशी गुप्ता 71 प्रतिशत, शिवांगी गौतम 70 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किये। कोचिंग संस्थान ने सभी बच्चों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।