स्कूल में बच्चों ने खेली होली, जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल
मुंगराबादशाहपुर। नगर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल शनिवार को बच्चों ने होली का उत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों ने अबीर -गुलाल उड़ाए और होली के गीतों पर जमकर थिरके। त्योहारों को लेकर बच्चों में खास उत्साह नजर आया। विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने जमकर मस्ती की। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इसमें प्री नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चे शामिल हुए। प्रबंधक विशंबर दुबे ने सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सतर्कता के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली खेलते समय जानवरों को रंग न लगाएं, केमिकल वाले रंग प्रयोग न करें इस बात का ध्यान रखें कि किसी की आंखों में रंग न जाने पाए और अबीर गुलाल व सौहार्द के साथ रंगोत्सव मनाएं।
इस अवसर पर प्रबंधक विशभर दुबे, शुभम, प्राचार्य शिवम, जयंत मिश्रा, करुणा पांडे, प्रियंका,दीप चंद्र, आशु मिश्र, खुशी, शिवानी, प्रिया, अर्बिया, रीता, नमन, सिद्धार्थ, पूर्णिमा शालिनी,आकांक्षा व नीतू आदि लोग मौजूद रहे।