लखनऊ:स्वच्छ वार्ड – स्वच्छ उत्तर प्रदेश बनेगा स्वच्छ भारत का आधार’: अनुज झ
निदेशक, नगरीय निकाय एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) स्वच्छ वार्ड – स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ की अवधारणा को साकार करने और प्रदेश के नगरों को वैश्विक श्रेणी का बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय द्वारा सभी निकायों के वार्डों में ’स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’ की शुरुआत 29 नवम्बर से की जा रही है। वार्डों में स्थापित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से 06 प्रमुख इंडिकेटर्स में 1100 अंकों पर मूल्यांकन करते हुए यह प्रतियोगिता 05 दिसम्बर, 2024 तक सभी वार्डों में करायी जाएगी, जिसका समापन प्रयागराज में ’जन जागृति दिवस 2.0’ के आयोजन के दौरान स्वच्छ वार्डों को सम्मानित कर किया जायेगा।