साइबर सेल ने चलाया जागरूकता कार्यक्रमसाइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल ने बैंककर्मियों व आमजन को किया जागरूक
जौनपुर। साइबर सेल द्वारा बैंककर्मियों एवं आम जनता के बीच साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसके क्रम में बुधवार को इण्डियन बैंक मछलीशहर पड़ाव में साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल ने बैंककर्मियों एवं आम जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्थिक साइबर अपराध से जागरूक करते हुए साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल ने यूपीआई से होने वाले फ्राड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आधार एनेबल पेमेण्ट से हो रही धोखाधड़ी के बारे में बताते हुए बैंककर्मियों को सीएचसी धारकों का वेरिफिकेशन सतर्कता से करने के लिये निर्देशित भी किया गया। इसी क्रम में बैंक के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को यह भी बताया गया कि यदि कोई पीड़ित व्यक्ति आपके बैंक में आये तो तत्काल उसे बैंक स्टेटमेण्ट देते हुए साइबर सेल एवं टोल फ्री नम्बर 1930 पर सम्पर्क करने हेतु बताया जाय। साथ ही साइबर फ्राड से बचने के टिप्स भी दिये गये। उक्त कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त क्षेत्राधिकारी परमहंस मिश्रा, इण्डियन बैंक के ब्रान्च हेड एवं चौकी प्रभारी सरायपोख्ता मौजूद रहे।