दबंग ने तोड़ डाला समोपुर में बन रहा कूड़ा घर
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर गांव में बनाये जा रहे कूड़ा घर को एक दबंग ने तोड़ डाला। यह मामला काफी चर्चित है तथा लोग काफी आक्रोश में है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में हर गांव में ऊक्त कूड़ा घर का निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। समोपुर गांव में ऊक्त कूड़ा घर बनकर लगभग तैयार हो गया था। उस पर केवल पतरा डाले जाने का काम बचा हुआ था। उस कूड़ा घर को जफराबाद कस्बे के एक दबंग व्यक्ति ने जाकर तोड़ डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी मनबढ़ है। दूसरे गांव में सरकार द्वारा बनवाये गए उक्त काम को तोड़ना काफी दबंगई भरा है। घटना के बारे में प्रधान दौलत सिंह चौहान ने बताया कि उक्त कूड़ा घर के लिए लेखपाल ने पैमाइश करके जमीन बताया था। उसी पर यह बन रहा था। हालांकि थाने में उसके विरुद्ध तहरीर दी गई है। सेक्रेटरी राजेश चौधरी ने बताया कि यह कूड़ा घर 66 हजार रुपये की लागत से बन रहा था। लगभग कार्य पूर्ण हो चुका था।