धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति न दी जाय: ध्रुवचन्द
गोरखपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ईमेल एवं रजिस्टर्ड डाक द्वारा मांग किया गया कि तथाकथित कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को पटना में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वह धार्मिक प्रवचन की आड़ में उन्माद, अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणियां करते रहते हैं। अभी हाल में ही चन्द्रवंशी कुल में पैदा होने वाले भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के प्रति अनर्गल, अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणी करके समाज में उन्होंने वैमनस्यता, अराजकता व उन्माद फैलाने का काम किया है। उक्त बातें अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चन्द जायसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कही।साथ ही आगे कहा कि कई अन्य लोगों के प्रति अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं। अभी हाल में ही पत्रकारों के प्रति भी अशोभनीय व अनर्गल टिप्पणी की है। ऐसी स्थिति में समाज एवं देश हित में प्रवचन करने अनुमति नहीं दी जाय। अगर किन्हीं कारणों से कथा कहने की अनुमति देंगे तो अमर्यादित अशोभनीय, वैमनस्यता, अनर्गल टिप्पणियां करते हैं तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाय जिससे देश—प्रदेश में अमन-चैन कायम रक्खा जा सके।