खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने बढ़—चढ़कर लिसा हिस्साविभिन्न खेलों में अव्वल आये बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को रचना विशेष विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रो. अरूण चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब सूरज के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू रहे। प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में देव साहू, गुब्बारा दौड़ में रिया सोनकर, केला दौड़ में आदित्य मौर्या, जलेबी दौड़ में कांता तिवारी, सुई-धागा दौड़ में खुशी मौर्या, टॉफी दौड़ में मो. मजाहिर, मेढ़क दौड़ में मो. आसिफ, टोकरी में बॉल डालना खुशी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। तत्पश्चात सभी बच्चों के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए इनके अन्दर छिपी रचनात्मक कला को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना किया। साथ ही कहा कि समाज को इस तरह के बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर वि़द्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष सिंह, सचिन यादव, नीरज तिवारी, प्रधानाचार्य गौतम चन्द्र, विशेष शिक्षक रविरंजन, दामिनी यादव, नीतू यादव, होरेन्द्र, लाल साहब यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार नसीम अख्तर ने किया।