जिला उपाध्यक्ष नें कार्यशाला में गिनाई उपलब्धियां ______________
जौनपुर ब्यूरो ! जनपद के केराकत विधानसभा में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर गांव चलो अभियान और मोदी की गारंटी जैसे कार्यक्रमों हेतु मछलीशहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय के अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई जिसके तहत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कार्यकर्ताओं को बाकी बचे गाँवों में प्रवास करने, ग्रामीणों को मोदी की गारंटी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाने, बूथ तक मतदान हेतु प्रेरित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुईं। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता और जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय नें कहा कि विगत कई दिनों से हम सबने गांव गांव जाकर, रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। मोदी ज़ी नें जिस प्रकार नए भारत कि नींव रखी है हम उसी स्वरुप में विकसित भारत से जन जन को जोड़ेंगे। हम पार्टी के योजनाओं और विकास को लोगो तक पहुँचाने के लिए हर गांव तक जाएंगे। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के अजय सोनकर शास्त्री, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, आईटी विभाग से कीर्तिमान सिंह समेत विधानसभा के कई पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।